अस्पताल में डाक्टर ही नहीं, राजद का बवाल

पटना : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच श्री गुरुगोविन्द सिंह अस्पताल में फैली कुव्यवस्था,चिकित्सक की कमी,अधिक्षक की नियुक्ति नहीं होने,24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल करने,उपलब्ध चिकित्सक के प्रतिनियुक्ति रद्द करने, इत्यादि मांगों को लेकर आज पटना साहिब राजद परिवार की ओर से अस्पताल गेट पर आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन किया गया।
जिसका नेतृत्व पूर्व पार्षद सह पूर्व प्रदेश राजद महासचिव बलराम चौधरी एवं पूर्व प्रदेश राजद महासचिव रजनीश कुमार राय संयुक्त रूप से कर रहें थें।
नेताओं नें संक्रमण काल में जांच के क्रम में पॉजिटिव पाए गए मरिजो के परिजन और उसके संपर्क में आने वालों की जांच नहीं कराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि,अविलंब इस अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो स्वास्थ मंत्री मंडल पाण्डेय के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजद नेता समाजसेवी शारीफ रंगरेज,रामचंद्र पंकज,अमन कुमार,जोगी कुमार,पवन कुमार,नरेश कुमार,एजाज उद्दीन इत्यादि शामिल थे।