टी.ई.टी. पास शिक्षकों को सरकार से उम्मीद: 6 जुलाई को कमिटी की बैठक

बिहार में नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त जल्द लागू होगी. सेवाशर्त में सुधार के लिए सेवाशर्त कमिटी की बैठक बुलायी गयी है. बिहार सरकार ने 3 दिन पहले ही सेवा शर्त में सुधार को लेकर गठित कमेटी का पुनर्गठन किया था. समिति के सदस्यों में प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव और अपर महाधिवक्ता शामिल किया गया था.
कमेटि पुनर्गठन के दो दिन बाद ही नई कमेटी की बैठक बुलाई गई है .शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग, प्रधान सचिव वित्त विभाग और नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से पुनर्गगठित समिति का 6 जुलाई को समिति की बैठक बुलाई गई है .
TET पास शिक्षक संघ TSS-BMS के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप डिसूजा ने बयान दिया है कि सूबे के समस्त नियोजित शिक्षकों की कई मांग वर्षों से लंबित है जिसमें शिक्षामित्र और टीईटी पास शिक्षक भी आते हैं. जिसमें तुलनात्मक रूप से टीईटी शिक्षक ncte के मानदंड को पूरा करने के उपरांत बहाल हुए है. और आज की तारीख में विद्यालय के माहौल में सकारात्मक बदलाव tet शिक्षकों के कारण ही देखने को मिल रहा है. टीईटी शिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि सरकार योग्य शिक्षकों के साथ भेदभाव नहीं करेगी और इसबार पूरा हक़ देगी.
श्री डिसूजा ने कहा है कि सरकार TET पास शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा और पूर्ण वेतनमान जरूर देगी. क्योंकि TET पास शिक्षक ही बिहार के शैक्षिक गरिमा को फिर से स्थापित कर सकते हैं .
समिति की वैठक में वेतनमान निर्धारण एवं उनकी सेवाशर्त निर्धारण के बिन्दुओं पर विचार किया जाना है. जिसमें बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों के लंबित मामले के निष्पादन की उम्मीद है.
