Supaul
सुपौल के युवा नेता आसिफ कमाल की संस्था ने डॉक्टर्स को दिए पीपीई किट, कहा- डॉक्टर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

आसिफ रहमानी , सुपौल।
बिहार में रोजाना बढ़ रही कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए बिहार और देश के कई समाज सेवक जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं इसी में एक नाम सुपौल के युवा नेता आसिफ कमाल का है.
आसिफ कमाल के गृह जिले सुपौल में भी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसी के मद्देनजर आज युवा नेता आसिफ कमाल लें संगठन आशीफ कमाल फाउंडेशन के तरफ से सुपौल जिला के सदर अस्पताल में एक सौ पीपीई किट सेट और तथा फ्रंट लाइन चिकित्सकों के लिए अलग से 100 N95 मास उपहार के रूप में दिया गया है ।