Saharsa
सहरसा: लॉकडाउन में और सख्त नियम

- बाजार में कम नहीं हो रहा लोगों की भीड़
- कल बुधवार को सुबह 2 घण्टे के लिए खुलेगा सब्जी मंडी (बंगाली बाजार)
- चांदनी चौक से लेकर भाया महावीर चौक होते शंकर चौक. थाना चौक,सुपर बाजार,कचहरी रोड, वीर कुंवर सिंह चौक रोड में नहीं लगेगा कोई भी ठेला
सहरसा : लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रसाशन ने निर्णय लिया है. इस निर्णय के अनुसार सब्जी की दुकानें मात्र 2 घंटे के लिए खुलेंगे. जबकि फल एवं सब्जी के फुटकर विक्रेता एक जगह पर दूकान लगा कर नहीं बेच सकेंगे. बल्कि गली मोहल्ले में घूम घूम कर फल व सब्जी बेचेंगे. यह निर्णय एहतियातन लिया गया है ताकि लोकडाउन का पालन सख्ती से हो सके. इस दौरान सभी की मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी. फिलहाल लोगों में मास्क को ले कर कोई जागरूकता नहीं है.
