सहरसा में दो जगहों पर हिंसा. एक की मौत

नवहट्टा
सहरसा जिले के नवहट्टा के शाहपुर में बांस का खूंटा गाड़ने से मना करने पर पड़ोसी ने सिर पर कुदाल मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी।
नवहट्टा थाना में दिए आवेदन में जख्मी दिलीप मिस्त्री ने कहा कि उसके पड़ोसी सत्यनारायण मिस्त्री उनकी जमीन में बांस का खूंटा गाड़ रहे थे। ऐसा करने से मना करने पर सत्य नारायण मिस्त्री, छोटकन मिस्त्री, जगन्नाथ मिस्त्री, कलावती देवी एवं सीता देवी कुदाल, दबिया और लाठी से मारपीट शुरू कर दी। सिर पर कुदाल के वार से वो जख्मी हो गये।
जब उनके परिवार के अन्य लोग बचाने पहुंचे तो उसपर भी हमला कर दिया गया। छेदी मिस्त्री के सिर वार किये जाने के कारण वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा ले जाया गया जहां से सदर सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिनअत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण 55 वर्षीय छेदी मिस्त्री की मौत अस्पताल पहुंचते ही हो गई। नवहट्टा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सत्यनारायण मिस्त्री, छोटकन मिस्त्री एवं कलावती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
बख्तियारपुर
वहीँ सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट ओपी के खजुरी गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दो दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
एक पक्ष के वर्षा देवी पति विभुति मिश्र ने बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही संतोष मिश्र, सुरज मिश्र, राजा मिश्र, सन्नी मिश्र पर डायन बताकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वही दुसरे पक्ष से घायल संतोष कुमार मिश्र ने बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया है। कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अचानक विभुति मिश्र, रविन्द्र मिश्र,मांगन मिश्र, संजीत मिश्र एवं मांगन मिश्र का पुत्र नाम ना मालूम सभी ने घर घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे संतोष मिश्र पुत्र शिवाकांत मिश्र जख्मी हो गए। स्वजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ईलाज चल रहा है।
इस बावत बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। वैसे मामला जमीन विवाद का है। एक जिलेवी पेड़ के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।