
देश भर में लॉकडाउन के दो महीने बीत जाने के बाद जबकि जनजीवन ठप्प सा हो गया है. लेकिन सरकारें और प्रशासन धीरे धीरे स्थिति को सामान्य बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है.
जहाँ एक और राज्य भर में स्कूल कालेज बंद हैं वहीँ स्थिति को सामान्य बनाने के लिए जिला प्रशासन के आदेश से कई जिलों में स्कूल खोलने के दिर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही बिहार सरकार, शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि वैसे शिक्षक जो जिन्हें अभी तक Quarantine Center पर नहीं लगाया गया है. वेअपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे जबकि कक्षाएं नहीं चलेंगी और न ही बच्चे आएंगे.
और जिन जिन विद्यालयों में Quarantine Center बनाया गया है उस विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिका उपस्थित हो कर Quarantine Centerके सञ्चालन में सहयोग करेंगे .
जबकि जो शिक्षिकाएं जिन्हें ट्रांसपोर्ट चालू नहीं रहने के कारण आने जाने में दिक्कत हो, वे अपने घर के पास के विद्यालय में योगदान करके इसकी सुचना नियंत्री पदाधिकारी को देंगे.
