सभी विश्वविद्यालयों के लिए नए गाइडलाइन, जरूर जानें

धीरज झा की रिपोर्ट
पटना : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इसके साथ ही निबंधन कार्य भी समय पर पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की मौजूदगी में बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, जेपी छपरा, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करने के बाद आदेश जारी किया।
कुलाधिपति के निर्देश के अनुसार ऑनलाइन डिग्री वितरण एवं नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी की इफेक्टिव व्यवस्था भी विश्वविद्यालय को करनी होगी। सभी विश्वविद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष तैयार होंगे और उन्हें अपने शिक्षण सामग्री को ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
राज्यपाल ने कहा कि यूजीसी के मार्ग निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षाएं लेकर सितंबर अक्टूबर 2020 के सभी रिजल्ट घोषित हो जाएं ताकि अगले साल का सत्र समय पर शुरू हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन प्रश्न पत्रों के चयन और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की संपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में निर्धारित सीटों से अधिक एडमिशन नहीं लिए जाएं ज्यादा एडमिशन पर कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ऑनलाइन क्लासेस लेकर पूरे कोर्स किए जाएं।