10 जुलाई को होगी हम की महत्वपूर्ण बैठक, 11 को प्रेस कॉन्फ्रेंस : हम

धीरज झा की रिपोर्ट
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. संतोष कुमार सुमन ने 10 जुलाई को हम की महत्वपूर्ण बैठक पटना में बुलाई है।
अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर 10 जुलाई को हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में उनके पटना आवास पर होगी ।
त्रिपाठी ने बताया कि 10 जुलाई को होने वाली हम बैठक में पार्टी द्वारा दिए गए निर्णयों की जानकारी दूसरे दिन 11 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा कर दी जाएगी।