प्रवासियों के बिहार वापसी का खर्च उठाएगी सरकार , काफी हो चुकी है फजीहत

लॉकडाउन में अन्य राज्यों से लौटने वाले श्रमिक और छात्रों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. जो श्रमिक एवं छात्र निजी बस किराए पर लेकर सामूहिक रूप से बिहार लौटना चाहते हैं तो सरकार किराए का भुगतान करेगी. इसके लिए निर्धारित सभी गाइडलाइन को पूरा करना होगा और उन्हें सरकार को सूचित करना होगा.
लौटने के उपरांत सरकार द्किवारा राए का भुगतान किया जायेगा . छोटे निजी वाहन का किराया यात्रीयों की स्वयं वहां करना पड़ेगा.
सरकार ने प्राइवेट बसों से आने वाले लोगों को किराया देने का फैसला बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार किया है.आने वाले प्रवासियों को भी अपना मेडिकल चेकअप कराना होगा और क्वॉरेंटाइन में जाना होगा.
इससे पहले कन्नूर से सहरसा पहुंचे श्रमिकों को आने के लिए 930 रुपया मूल्य के टिकट मूल्य खरीदने पड़े थे जिससे सरकार की काफी फजीहत हुयी थी .