
सुपौल के वीरपुर थाना अंतर्गत राजद नेता पर अपराधियों ने कई राउंडफायरिंग की है. फायरिंग में नेता के भांजा की गोली लगने से मौत हो गई है वहीं राजद नेता गणेश यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है.
गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी की इस घटना बीरपुर थाना इलाके के बनेलिपट्टी के रहने वाले पूर्व पैक्स अध्यक्ष और राजद के सक्रिय नेता गणेश यादव देर रात अपने घर बनेलिपट्टी लौट रहे थे.
इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना के दौरान उनके साथ उनका भांजा प्रमोद यादव भी साथ में था जिसकी गोली लगने से मौत हो गई.
वहीं राजद नेता गणेश यादव को भी 3 गोलियां लगी हैं. उनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज जारी है.