गंगा स्नान से लौट रहे थे घर, जेसीबी के टक्कर से 1 की मौत 2 गंभीर

धीरज झा की रिपोर्ट
पटना : बाढ़ के गंगा नदी से स्नान कर टेम्पो पर सबार होकर रहुई लौट रहे दर्जन भर लोगो को एक अनियंत्रित जेसीबी ने बेलछी थाना क्षेत्र के एकडंगा गाँव के सामने टेम्पो में टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो सबार सभी लोग जख्मी हो गए।
जिसके बाद आननफानन में सभी को इलाज हेतु बाढ़ सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ 3 लोगो की हालत नाजुक देखते हुए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया,जिसमे एक व्यक्ति की मौत बाढ़ अस्पताल में ही हो गई। बाकी अन्य सभी लोगो का ईलाज जारी है।
इस संदर्भ में गंगा स्नान करने आये लोगो ने बताया कि 10-15 लोग मिलकर रहुई के सुल्तानपुर से एक टेम्पो से बाढ़ गंगा स्नान करने आये थे और गंगा स्नान के उपरांत टेम्पो से ही अपने घर रहुई नालंदा लौट रहे थे तभी एक गिट्टी उठाने वाला गाड़ी हमारे टेम्पो में टक्कर मार दिया जिससे सभी लोग जख्मी हो गए,जिसमे एक व्यक्ति अर्जुन चौधरी की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी।