Samastipur
कोरोना से जिन्दगी की जंग हार गए डॉ. रति रमण झा

- जिले के जाने माने डॉ. रति रमण झा की पटना एम्स में कोरोना से मौत
धीरज झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक, गरीबो के मसीहा सह सिविल सर्जन डॉ रति रमण झा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए।कोरोना सहित अन्य बीमारियों से लड़ते हुये आज सुबह पटना ऐम्स मे उनकी मृत्यु जो गयी। उनका निधन चिकित्सा जगत सहित पुरे जिले के लिए अपुर्णिय क्षति है। डॉ झा ना सिर्फ़ एक अच्छे चिकित्सक थे बल्कि व्यव्हार कुशल व्यक्तित्व के स्वामी थे।उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन काल मे लाखों लोगो को जीवन दान दिए थे जो लोग अपनी जीवन की आशा छोड़ चुके होते थे। आज कोरोना के सामने वो भी हार गए। सारे जिला वासी उनके मौत से आहत हैं। और भगवान को कोष रहे हैं कि इतने अच्छे लोग को इतनी जल्दी भगवान क्यों ले जाते है। अब शहर का क्या होगा।
बता दें कि समस्तीपुर जिला में अब तक कोरोना से दस मौत हो चुकी है।