सुपौल: रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कार ठोकी, चालक की मौत

रिपोर्ट : आसिफ रहमानी, सुपौल
सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर कोसी महासेतु और टोल टैक्स के बीच मारुति ऑल्टो कार और ट्रक में सीधी भिड़ंत होने से कार चालक संजीव कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

हादसे में कार सवार दूल्हा और दुल्हन समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। चारों जख्मी को सीएचसी से इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया गांव के गुनेश्वर सिंह के बेटे कुंदन कुमार की शादी गुरुवार 10 जून को रात में बसंतपुर प्रखंड के शिवनगर गांव में केवी सिंह की बेटी रिंकी कुमारी के साथ हुई थी। इसके के बाद लड़की की विदाई करवाकर सभी दिघिया गांव जा रहे थे। इसी बीच कोसी महासेतु के बाद एनएच 57 पर शॉर्टकट रास्ता से निकलने के लिए चालक गलत साइड से एनएच 57 पर निर्मली से भपटियाही की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कार में सीधी ठोकर मार दी।